जमशेदपुर।
साकची थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम को दयाल इन्टरनेशनल होटल के बगल वाली गली में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान जुगसलाई के रहने वाले निरजंन के रुप में की गई है।वही चलते फिरते इलाके में हत्या की घटना के बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल उत्पन्न हो गया।वही घटना की सुचना पर जिले के एस पी (सिटी) घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच की।
घटना के सबंध में बताया जाता है कि दयाल होटल के बगल वाले गली मे निरजंन सिह अपने बाईक पर खडा थे। उसी वक्त पीछे से एक व्यक्ति पैदल आया । और उसके पीठ मे गोली मारी। गोली मारते ही वह गिर गया। उसके बाद वह उस पर दो तीन फायर कर फऱार हो गया। इस दौरान वहां मौजुद लोग उसे पकड़ने का प्रयास भी किए । लेकिन उसमे सफल नही हो सके। वही घटना की पृष्ठि करते हुए एस पी (सिटी) प्रभात कुमार ने कहा कि इस मामले में कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगा।अनुसंधान किया जा रहा है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
Comments are closed.