जमशेदपुर।
जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार को साकची बाजार ईलाके अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने किया । इस दौरान बाजार में बनाए गए कई अवैध निर्माण को ढाह दिया गया ।वही इस अतिक्रमण हटाओ अभियान का कुछ दुकानदारों के द्वारा विरोध भी किया गया।लेकिन प्रशासनिक तैयारी को देखते हुए दुकानदारों को पीछे हटना पड़ा।वही कुछ दुकानदारों को फाईन भी काटा गया।वही किसी भी परिस्थीति से निपटने के लिए जिला प्रशासने के द्वारा काफी पुलिसबल तैनात किए गए थे।
वही जिला प्रशासन के द्वारा एक दिन पूर्व ही माईक द्वारा एलाउंस करके अतिक्रमणकारियो खाली करने का आदेश दे दिया गाया था। उसी आलोक में कार्रवाई करते हुए बाजार में बने अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
Comments are closed.