जमशेदपुर।
घोराबांधा , टेल्को निवासी दीपाली रजवार के 10 वर्षीय पत्र दिनेश रजवार जन्म के दो महीने के बाद से ही पोलियो के शिकार हो गया पर कुछ दिनों से दीपाली रजवार गौर कर रही थी की उनका पुत्र किसी सहारे से खड़ा होने के प्रयास कर रहा है और त्वरित अगर इसके इलाज की व्यवस्था हो तो उनका पुत्र आम बच्चे की तरह अपनी पैर पर खड़ा हो सकता है पर दीपाली एवं उसके पति साधन रजवार दैनिक मजदूरी के काम करते है एवं बच्चे के इलाज कराने में वे असमर्थ है I इस विषय पर दीपाली ने बच्चे के इलाज के लिए साईं परिवार विश्व सेवा संसथान , जमशेदपुर से संपर्क किया I संसथान के द्वारा दीपाली रजवार के पुत्र के विषय को प्रधान मंत्री कार्यालय , राज्य के मुख्य मंत्री कार्यालय , स्वस्थ्य मंत्री कार्यालय के समक्ष पत्राचार किया था I इस विषय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के उप स्वास्थ्य सचिव श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने दीपाली रजवार को पूर्वी सिंघ्भुम के सिविल सर्जन से मिलकर विषय को अवगत कराने का सुझाव दिया। तत्पश्चात दीपाली साईं परिवार विश्व सेवा संसथान के विशेष अम्बुलेंस से अपने बच्चे को सिविल सर्जन कार्यालय बच्चे को लेकर पहुची जहाँ पूर्वी सिंघ्भुम के सिविल सर्जन महेश्वर प्रसाद ने त्वरित बच्चे की आवश्यक जांच की व्यवस्था की एवं रांची स्थित पोलियो के इलाज के विशेष अस्पताल गुरुनानक पोलियो होम में निःशुल्क इलाज के लिए व्यवस्था की गयी । सिविल सर्जन के द्वारा विशेष अम्बुलेंस 108 से दिनेश को उचित इलाज के लिए रांची भेजा गया । गुरुनानक पोलियो होम के डाक्टरों के मुताबिक इलाज में थोडा समय लगेगा पर हम उम्मीद करते है की भविष्य में दिनेश भी एक आम बच्चे की तरह अपने पैरो पर चल सकेगा ।
Comments are closed.