जमशेदपुर।
उत्कल एसोसिएशन साकची, जमशेदपुर की तत्वावधान में ओडिशा के सवसे बडा पर्व *रजो संक्रांति* के उपलक्ष में आज दिनांक 11 जून 2017 को संध्या 6:30 बजे स्थानिय राजेन्द्र विद्यालय ऑडिटोरियम में एक संगीत संध्या का आयोजन स्थानिय दास टेंट एवं अनीमा दास मेमोरियल चैरिटीबुल ट्रस्ट के सौजन्य से किया गया था ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकान्त पति तथा तरूण कुमार महांती, बिजय लक्ष्मी दास, पंचानन दास , कामिनी कान्त बोस एवं सच्चीदा नन्द दाश संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस संगीत संध्या का शुभारम्भ किया तथा श्रीकान्त पति ने बताया कि रजो संक्रांति ओडिशा के सभी क्षेत्र में मनाया जाने वाला सबसे बडा पर्व है । ओडिशा कृषि प्रधान राज्य है । इस लिए वर्षा के आगमन के खुशी जाहिर करने का यह पर्व है ।
इस अवसर पर ओडिशा के संबलपुर से आए हुए वीरेन मेलोडी गृप के कलाकारों के द्वारा एक से बढकर एक गीत पेश की जिसमें देश भक्ति, भजन, आधुनिक गीतों के साथ साथ फिल्मी गीत एवं रजो संक्रांति के लोक गीत पेश किये जिसका उपस्थित दर्शकों ने भरपूर लूफ्त उठाया ।
कलाकार : पल्लवी – ( मंगल आरती मंगल प्रभाती ), पादरे पादो छन्दा पादे नुपूर बंधा), ( बनस्ते डाकिला गजो बरसके थरै आसिछि रजो)
प्रदीप गुरुबार – ( जाजाबर मनो मोरो)
बेबी रानी- ( अभीमानीनी ए अमानीया ढेउ), (ए मेरे वतन के लोग )
बुबु उदगाता-( जाने कहाँ गए वो दिन)
की बोर्ड – बीरेन कुमार दास
पैड – चींटू तथा शीबु
ढोलक- नीरंजन कुमार
गीटार – राजा एवं बुबु
इस अवसर पर ओड़िआ समाज के सभी तबके के लोंगों के साथ साथ पंचानन दास, सच्चीदा नन्द दाश, बिजय लक्ष्मी दास, प्रतिभा महांती, जयराम दासपात्र, निरंजन नायक, किशोर नायक, कामीनी कांत बोस, प्रशांत महांती, बिभुति भूषण महांती, काशीनाथ पंडा, काशीनाथ गौड़, आदित्य कवि, पी के पाणी, संजय पात्रा, डा पृष्टी आदि उपस्थित थे तथा सभी ने संगीत संध्या का भरपूर लूफ्त उठाया
Comments are closed.