जमशेदपुर! 66 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर विमेंश काॅलेज के वार्षिक अधिवेशन में सर्वो उपाध्यक्षा अनामिका सेठ को सत्र 2011 2013 में उत्क्रष्ठ प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया! विदित हो कि वर्ष 1996 मे बनारस हिन्दू विश्व विधालय से बीएससी बाटनी aएंव रेल कर्मी के बच्चों के अन्दर छुपी प्रतिभा को निखारने में लगातार प्रयासरत रही! और साथ ही साथ इन दिनो शिक्षा के क्षेत्र में रेल कर्मियों के बच्चों के लिए प्ले स्कुल के रुप में लिटिल पर्ल स्कुल की स्थापना की जिसका लाभ रेलवे क्षेत्र के आस पास रहने वाले गरिब निशहाय बच्चोें को शिक्षा मिल रहा है! एवं प्रत्येक वर्ष रेलवे स्कुल, केन्द्रीय विघालय एवं रेल कर्मी के अन्य स्कुलों में पढ रहे बच्चों के बिच चितरांकण प्रतियोगिता, निबंघ प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष करायी जाती है! साथ ही साथ रेलवे अस्पताल में मरिजों के लिए कम से कम खर्च पे सर्वो के ओर से फिजियो थैरेपी सेन्टर का संचालन की जाती है! वर्तमान मे देश के प्रतिष्ठित कोचिंग सेन्टर अकाश कलासेस में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को वोटनी विषय की व्यख्या देने का कार्य कर रही है! शैक्षणिक क्षेत्र से 15 वर्ष दूर रहने कमेडल पाना अद्वनीय उपलब्घी है! यह अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है इनका यह लगन दर्शाता है कि महिलांए किसी भी क्षेत्र मे अपने कठिन परिश्रम एवं घेर्य से अपना परचम लहरा सकती है इसमें उम्र कोई वाघक नहीं है सिर्फ इच्छा शक्ति की जरुरत है! ज्ञांत्य हो कि श्रीमति सेठ जिस तरह समाजिक कार्य के क्षेत्र में अग्रसर हो कर कार्य करती है उतनी अपनी ग्रहनी क्षेत्र में अपनी शालिनता से कार्य करती है और इनक कार्यो में इनके पति एक जिम्मेदार और रेलवे के वरिय मंडल बिद्वुतिय अभिंयता के पद पर कार्य करने के बावजूद इन सामाजिक कार्य को आगे बढाने में श्रीमति सेठ का सहयोग करते है! े वावजूद गोल्ड
Comments are closed.