जमशेदपुर-सरायकेला में ACB ने सरायकेला मे पच्चीस हजार रुपये रिश्वत लेते एई, नाजिर व पंचायत सेवक धाराए
डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एन्टी करप्शन ब्यूरो जमशेदपुर की टीम ने की कार्रवाई, आरोपियों को पकड़ कर ले गई जमशेदपुर
जमशेदपुर।
सरायकेला –खरसावा जिला के राजनगर पंचायत सचिवालय में मुखिया सुकुरमनी उराँव से 25 हजार रुपये घूस लेते ब्लॉक के सहायक अभियंता सुनील चंद्र चौधरी, ब्लॉक नाजिर शिवशंकर श्यामल तथा पंचायत सेवक रतन सिंह मुंडा को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। एसीबी के जमशेदपुर ब्यूरो के डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। तीनों को पकड़ कर एसीबी की टीम उन्हें अपने साथ जमशेदपुर ले गई। आरोपियों को ले जाने के क्रम में डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि राजनगर पंचायत में मुखिया द्वारा किए गए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एमबी बुक के संधारण के एवज में मुखिया से 25 हजार रुपये घूस की मांग की गई थी। मुखिया सुकुरमनी ने घूस मांगने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो जमशेदपुर में दर्ज कराई थी। जिसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। इधर एसीबी की इस कार्रवाई से प्रखंड व अंचल में हड़कंप मच गया है। बीडीओ प्रेमचंद कुमार से पूछने पर पत्रकारों को बताया कि यह षडयंत्र के तहत कार्रवाई की गई है। मुखिया पर सोलर लाइट खरीद को लेकर वित्तीय गड़बड़ी की का मामला पिछले दिनों जनता दरबार में उठा था। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर जांच टीम भी गठित की गई है। जिसमें एई सुनील चंद्र चौधरी भी शामिल हैं।
Comments are closed.