जमशेदपुर।
उपायुक्त अमित कुमार ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन हेतु बिस्टुपुर मेन रोड पर जिला प्रशासन की टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया और उपस्थित पदाधिकारियों एवं जुस्को के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कल बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया था। जमशेदपुर के बिस्टुपुर मेन रोड पर एकता दौड़ का आयोजन किया जायगा ।
उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि रन फॉर यूनिटी में लगभग 10000 से भी ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। शाम के समय सिदगोड़ा टाउन हॉल में हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की बेहतर सफलता के लिए हमें सभी जमशेदपुर वासियों समेत सरकारी अधिकारी, प्राइवेट सेक्टर व चेंबर के सदस्यों की एक जुटता की जरूरत है । समारोह के दौरान यहां की जनता को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए बेहतर से बेहतर तरीके अपनाने की जरूरत है ।
उपायुक्त अमित कुमार ने स्थल के निरीक्षण के दौरान ट्राफिक समस्या को खास ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए की ट्राफिक रूट बना कर प्रकाशित करें ।
स्थल निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अमित कुमार के साथ डीडीसी सूरज कुमार, एसडीओ धालभूमगढ़, एनईपी निदेशक रंजना मिश्रा, जेएनएसी के अधिकारी गण तथा जुस्को के अधिकारी उपस्थित थे ।
Comments are closed.