जमशेदपुर।
राज्य सरकार के द्वारा शऱाब बेचने खुद बेचने का निर्णय काफी सराहनीय कदम है अब सरकार धीरे धीऱे शराब बंदी की ओर जा रही है। ये बाते जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित झडोत्तलन कार्यक्रम खाध व आपूर्ति मंत्री सरयू राय के कहीं गईअ वे य़हां उनके द्वारा झंडोत्तोलन किया गया है। उन्होने इस दौरान राज्य सरकार से ये भी मांग कि सरकार शराब बेचे अच्छी बात है लेकिन जहॉ लोगो का विरोध हो वहां शराब की दुकाने न खोले। अपने भाषण सरयु राय ने केन्द्र सरकार के द्वारा की जा रही योजनाओ की भी तारीफ की।
इस दौरान स्वस्त्रता सेनानियों को शाल उढाकर सम्मानित किया।ध्वजारोहण के पूर्व मंत्री ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के साथ परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में सेना के कैप्टन इंदरजीत यादव को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार तथा स्कूलों में टॉप करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आर्मी की बैंड आकर्षण का केंद्र रहीं। बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल के बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, डीडीसी सूरज कुमार समेत जिला प्रशासन के अन्य लोग मौजूद थे। वहीं उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त अमित कुमार ने और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने झंडा फहराया।
Comments are closed.