गम्हरिया
—–
पंचायत सचिवालय जसपुर की ओर से विरसा मुंडा की पूण्य तिथि पर एक सम्मान समारोह आयोजित कर पंचायत के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व विधायक अरविन्द सिंह ने भगवान विरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को पुरस्कृत किए जाने से उनका हौसला बुलंद होता है और वे भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास करते हैं। साथ ही, अन्य बच्चों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने समारोह के आयोजन के लिए जसपुर पंचायत प्रतिनिधियों की प्रशंसा किया। इस मौके पर र्वििशष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित समाजसेवी छायाकांत गोराई ने भी बेहतर परिणाम लाने वाले वच्चों को हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रामू मुर्मु ने किया जबकि संचालन शंकर महतो ने किया। इस मौके पर जसपुर पंचायत में दसवीं तथा वारहवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उŸाीर्ण होने वाले कुल 52 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पूरे पंचायत में दसवीं की परीक्षा में अव्वल रहे छात्र सोनाराम मुर्मु तथा रघुनाथपूर मध्य विद्यालय के शिक्षक अजीत गोराई को शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व मुखिया जवाहर लाल माहली, पंसस डाॅ0 जोगेश्वर नायक, बैकुंठ महतो, शिखर मांझी, बैदू महतो, राज कुमार नायक, दिलीप महतो, दिव्या कुमारी समेत सभी पंचायत प्रतिनिधि व काफी संख्या में गंामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.