टाटानगर से होकर चलने वाली ट्रेने आज भी हुई प्रभावित


कई ट्रेन रद्द ,यात्रियो में आक्रोश
संवाददाता,जमशेदपुर,21 जनवरी
राउलकेला पास ग्रामीणो के द्वारा किया रेल चक्का जाम का असर टाटानगर स्टेशन में भी देखने को मिला। करीब 48 घंटो के बाद रेलयातायाता आज समान्य हो गया ।टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस को री.शिडुयल कर दो घंटे विंलब से टाटा नगर से राउलकेला के रास्ते से पहली ट्रेन गई ।आज भी इस्पात एक्सप्रेस और दुरत्तो एक्सप्रेस के रद्द कर दिया गया .जबकि सुबह मुबई से हावङा को जाने वाली गीतांजली एक्सप्रेस अप डाऊन आज टाटानगर नही आई।जबकि दुर्ग-दानापुर (दक्षिण बिहार एक्सप्रेस) को टाटानगर मे आकर रद्द् कर दिया गया ।इसे यहां से दानापुर के लिए वापस कर दिया गया।
हावङा से खुलने वाली दो कई ट्रेनो को री शिडुयल किया गया है। इनमे 12130 अप हावङा –पुणे (आजाद हिंद एक्सप्रेस) – हावङा से आज रात को 9.50 के बदले कल सुबह 8.30 में खुलेगी ,वही 12102 हावङा से खुलकर लोकमान्य तिलक को जाने वाली ज्ञानवशेवरी एक्सप्रेस आज रात 10.50 के बदले गुरुवार की सुबह 5.30 को लोकमान्य के लिए खुलेगी।जबकि संतरागछी से हुजूरनादेङ साहब को जानेवाली 12768 एक्सप्रेस बुधवार को दिन के 2.50 को खुलने वाली ट्रेन गुरुवार को इसी समय मे
खुलेगी।
टाटानगर स्टेशन को 5 लाख का नुकसान
ग्रामीणो के द्रारा इस रेल चक्का जाम मे टाटानगर मे लगभग पांच लाख रुपये की टिकट की वापसी हुई।टाटनगर गुजरने वाली ट्रेनो मे 12 ट्रेन इस जाम से प्रभावित हुई जिसमें 8 ट्रेनो को मार्ग बदलकर चलाया गया और दो ट्रेनो को रद्र किया गया ।दो ट्रनो को मार्ग बदलकर और दो ट्रेनो को रिशीयडुल होकर चली.
रद्द की गई ट्रेने
- हावङा – मुम्बई (गीताजंली एक्सप्रेस)12860
- आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेस 12376
- घनबाद-भुवनेश्वर .(गरीब रथ एक्स्प्रेस)12831
डायवर्ट कर चलवेवाली ट्रेने
1.18030 शालीमार—कुरला एक्सप्रेस(खङगपुर ,भद्रक,कपीलस रोङ,अगुंल,सम्बलपुर,झारसुगोङा के रास्ते)
टट्रीमेंट होनेवाली ट्रेने
1 दानापुर –दुर्ग (दक्षिण बिहार एक्सप्रेस) को टाटानगर से वापस दानापुर के लिए