जमशेदपुर।


शहर के आजादनगर थाना क्षेत्र स्थित एन एच-33 के पारडीह के सिटी इन होटल के पास एक अनियत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान पारडीह के रहने वाले सपन कांलिदी के रुप मे की गई है।वही इस घटना के विरोध मे और मुआवजा की मांग को लेकर स्थानिय लोगो ने सड़क जाम कर दिया। बाद में स्थानिय लोगो के आश्वसन के बाद सड़क से लोग हटे। वही पुलिस ने मृतक के शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।