जमशेदपुर- सचिन प्रशंसकों की संवेदनाओं पर आधारित पॉकेटबुक “सचिन दिल से” के कवर का हुआ विमोचन*

80
AD POST
*सचिन तेंदुलकर बर्थड़े स्पेशल क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन,
जमशेदपुर।
 क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 44वां जन्मदिन क्रिकेटप्रेमियों ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर बर्थड़े स्पेशल क्रिकेट मैच का आयोजन जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में किया गया। सचिन 11 एवं मास्टर ब्लास्टर  के बीच खेले गए मुक़ाबले को सचिन 11 ने 13 रनों से जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 6 ओवरों में 3 विकेट पर 52 रन बनाए। 53 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मास्टर ब्लास्टर की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पायी और पूरी टीम मात्र 39 रनों के योग पर सिमट गयी। हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले दानिश एवं घातक गेंदबाजी करने वाले अनुराग संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच रहे। मैच के समापन पर क्रिकेट प्रेमियों ने मैदान पर लड्डू बांटकर खुशियाँ मनाई।
AD POST
मैच के दौरान खिलाड़ियों ने क्रिकेट में सचिन के योगदान को याद किया, सभी ने बताया की वो सचिन को खेलते देखते हुये ही बड़े हुये है, और उनकी क्रिकेट के प्रति यह दिवानगी सचिन की बदौलत ही है। अभी सचिन क्रिकेट के मौजूदा सभी प्रारूपों से सन्यास ले चुके है, अब हम उन्हें काफी मिस करते है, लेकिन उनका प्रदर्शन, उनके अटूट रिकॉर्ड, उनका योगदान, क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण हमें हमेशा याद रहेगा। सचिन हम सभी के लिए आदर्श है, अपने लक्ष्य के प्रति पूरा समर्पण ही सफलता का मंत्र है, यह हम सचिन से बखूबी सीख सकते है।
*पॉकेटबुक “सचिन दिल से” के कवर का हुआ विमोचन :*
मौके पर सचिन के धुर प्रशंसक तरुण कुमार के द्वारा लिखी गयी पॉकेटबुक “सचिन दिल से” के कवर का विमोचन किया गया। तरुण ने बताया कि “80-90 के दशक में जन्मे लोगों ने सचिन की बदौलत ही क्रिकेट को जाना है, उनके चाहनेवालों के जीवन में सचिन से जुड़े कई रोचक पहलू है, जो उन्हें किसी अन्य क्रिकेटर्स से खास बनाती है। मैंने उन्हीं संवेदनाओं को इस पॉकेटबुक में सहेजने का प्रयास किया है। पॉकेटबुक “सचिन दिल से” का लोकार्पण अगले महीने जमशेदपुर में किया जाएगा।“
तरुण एक सामाजिक कार्यकर्ता है, जो बच्चों से जुड़े मुद्दों पर लंबे समय से सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है। वो बचपन के दिनों से ही भारत में बेहद लोकप्रिय खेल क्रिकेट से बेहद लगाव रखते है, क्रिकेट व सचिन से जुड़ी भावनाओं ने उन्हें यह पॉकेटबुक लिखने को प्रेरित किया है।
सचिन तेंदुलकर बर्थड़े स्पेशल क्रिकेट मैच के दौरान तरुण कुमार, चन्दन पाल, अमरनाथ, तारक, अजय, अनुराग, आकाश, अभिषेक एवं अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। चन्दन पाल सचिन 11 के कप्तान थे, वही तरुण कुमार ने मास्टर ब्लास्टर टीम का नेतृत्व किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More