जमशेदपुऱ।
यूवा जदयू झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पाण्डेय ने युवा जदयू झारखण्ड प्रदेश की संगठन को मजबूत करने की दिशा मे महत्वपूर्ण फैसला लिया। जिसमे संथालपगना के दुमका, जामताडा , पाकूड , गोड्डा , साहेबगंज और देवघर अध्यक्षो एवं उनकी कमिटि को तत्काल प्रभाव से निलबींत कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष पवन पाण्डेय ने कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान, शराबबंदी एवं युवा निति झारखण्ड प्रदेश लागू करने समेत कई आंदोलन मे शिथिलता को कारण मानते हुए तथा पूर्व मे सचेत करने के बावजूद सक्रिय नही होने के कारण निलम्बित सभी नेताओं को निलबींत किया गया है। पार्टी में संथाल परगना के सभी जिलो मे मजबूत और संगठन कर्ता जिला अध्यझ को संगठन के भीतर से खोज निकालने के लिए जिला प्रभारीयो की नियुक्ति की है जो सम्बंधित जिला मे जाकर नये तीन नाम लाकर प्रदेश अध्यक्ष को देगे। जिनमे से सभी को नई सदस्यता रसीद दी जायेगी और एक माह तक का समय दिया जायेगा जिससे वे सभी सदस्यता अभियान अपने अपने जिला मे चलाये ताकि फिर नये न स्तर से वहॉ से जिला अध्यक्ष को चुना जा सके ।
Comments are closed.