जमशेदपुर।भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने मंगलवार शाम बारीडीह में रिक्त मंडलाध्यक्ष पद की औपचारिक घोषणा की। पार्टी के पुराने कार्यकर्ता एवं पूर्व में मण्डल के बूथ अध्यक्ष,दो बार मंडल उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी निभा चुके संतोष ठाकुर को बतौर मंडलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है,संतोष ठाकुर टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के उपाध्यक्ष भी है । इस आशय की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मंडल प्रभारी द्वारा कोर कमिटी के सदस्यों संग किये गए रायशुमारी में आये तीन नामों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए किया। इस आलोक में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सह सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी से विमर्श के पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ से सहमति मिलने के उपरांत मंगलवार को औपचारिक घोषणा कर दी गयी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने नवमनोनित मंडलाध्यक्ष को सांगठनिक दायित्वों का प्रति गतिशील होने के सलाह के संग शुभकामनाएँ भी व्यक्त किये तथा 10 दिनों के अंदर कमिटी बनाने का भी निर्देश दिए है।
Comments are closed.