जमशेदपुर।
प्रदेश कॉग्रेस में फिलहाल कोई बदलव नही किया जाएगा। प्रदेश के सारे जिलाअध्यक्षो के सभी कार्यो को पार्टी संतुष्ठ है। तीन माह के बाद यदि जरुरत महसुस हुई तो संगठन में बदलाव किया जाएगा। उक्त बाते जमशेदपुर में तिलक पुस्ताकाल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय ने कही। उन्होने कहा कि संगठन ने मुझे झारखंड प्रदेश में पार्टी को मजबुत करने के लिए भेजा है। मै उसी उद्देश्य लेकर कार्य कर रहां हुँ। उसके लिए पार्टी के पुराने कार्यकर्ता से लेकर नए युवा कार्यकर्ता से भी मिलकर पार्टी को कैसे मजबुत करे उनकी राय विचार ले रहा हुं। जमशेदपुर के पुर्वी विधानसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होने साफ तौर पर इनकार कर दिया। उन्होने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई बात नही है। उन्होने इस बात से भी साफ इनकार किया कि पार्टी आने वाले समय में एलांयस करके झारखंड मे चुनाव लड़ेगी। उन्होने ये भी कहा कि पार्टी अपराधिक छवि वाले लोगो को किसी भी सुरत में पद नही देगी।लेकिन अगर वह बेकसुर है तो पार्टी हर स्तर पर जाकर उसे न्याय दिलाऐगी।
फिल्म पधावत्ती को फिल्म नही रहने दिया
फिल्म पद्दावती के बारे में डॉ अजय ने कहा कि फिल्म को फिल्म ही रहने दिया जाए। इस पर राजनिती नही किया जाए । उन्होने कहा कि इस फिल्म मे जो बयान आ रही है उससे लगता है भाजपा वालो ने देश को तालिबान बना दिया है। पहले भारत में इस प्रकार की बाते कोई नही करता था। कि उसका सिर काटकर लाओ तो दस करोड़ ईनाम मिलेगा। उन्होने इस मामले में प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। प्रधानमंत्री जी को इस मामले कुछ न कुछ बोलना चाहिए। ताकि देश की जनता भी जान सके कि उनकी राय क्या है। अगर फिल्म में कोई खराबी है तो सरकार उस फिल्म को रिलीज न करे। वह तो उनके हाथो में है। लेकिन लोगो के द्वारा इस प्रकार का बयान दिया जा रहा है। उस पर जरुर ध्यान दे।क्योकि जिस प्रकार की बयानबाजी इस फिल्म के विषय में हो रही है। इससे हमारे भारत की छवि खराब हो रही है। इस फिल्म से जुड़े लोगो के प्रति जो बयानबाजी आ रही है। इस प्रकार की बाते तालिबान या पाकिस्तान जैसे जगहो में होती है।
Comments are closed.