जमशेदपुर।साईं परिवार विश्व सेवा संसथान , जमशेदपुर के तत्वाधान में श्री साईनाथ देवस्थानम , घोड़ाबाँधा में श्री साईनाथ देस्थानाम प्रबंधन समिति -2018 की कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक हुई इस बैठक में अध्यक्ष अनुप रंजन के द्वारा 15 जनवरी से 31 अगस्त तक वर्तमान प्रबंधन समिति के मार्गदर्शन में आयोजित किये गए सभी पूजन एवं सेवा अनुष्ठानों के बारे में विस्तृत रूप से सदस्यों को अवगत कराया I सदस्यों को संबोधित करते हुए अनूप रंजन ने बताया की इस वर्ष प्रबंधन समिति के द्वारा महासमाधि शताब्दी वर्ष चित्रांकन प्रतियोगिता , शिवरात्रि महोत्सव , रक्तदान शिविर , सुन्दरकाण्ड पाठ , स्थापना दिवस , श्री साईं अन्नपूर्णा रसोई कक्ष उद्घाटन , रुद्राभिषेक , श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव , श्री जन्माष्टमी उत्सव जैसे विभिन्न अनुष्ठानों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया I
इस मौके पर सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए संसथान के द्वारा विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे समिति के विभिन्न विभागों के कूल 31 सदस्यों को संसथान के प्रति उनकी सेवा भाव को देखते हुए साईं परिवार विश्व सेवा संसथान के चेयरमैन राजीव कुमार , ट्रस्टी नूतन कुमारी एवं रश्मि नारायण ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया I
चेयरमैन राजीव कुमार ने अपने संबोधन में सदस्यों को बताया की संसथान के द्वारा भक्तों की सुझाव से आज 9 सितम्बर से श्री साईं बाबा के “प्रत्येक दिन की “सेवा” एवं “भंडारा” सेवा का शुभारम्भ किया जा रहा है इस सेवा के तहत भक्त अपने सौजन्य से प्रत्येक दिन की बाबा की नित्य सेवा एवं भंडारा सेवा में अपना सहयोग दे सकते है I पूर्व में यह सेवा सिर्फ गुरुवार को होती थी पर भक्तों के अनुरोध को देखते हुए यह सेवा प्रति दिन के लिए लागु कर दी गयी हैI
संसथान के द्वारा भक्तों के सुविधा के लिए “बहुसंख्य विशेष सेवा” शीघ्र ही शुभारम्भ की जाएगी I इस सेवा पर अभी शोध कार्य चल रहा है I इस सेवा के तहत 18 तरह की विशेष पूजन , 14 विशेष सेवा अनुष्ठान एवं 18 तरह के विशेष हवन प्रारंभ किये जायेंगे I
अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मनोज सिन्हा ने दिया I
बैठक में राजीव कुमार , अनुप रंजन , नूतन कुमारी , रश्मि नारायण , डॉ०मनोज कुमार सिन्हा , शिलेन्द्र कुमार मिश्र , राज किशोर शाहु , सि०उदय भास्कर , अंजू शाह , दुर्गा घोष , सुदर्शन महतो , चन्द्र शेखर सिंह के साथ साथ संसथान के सभी सक्रीय सदस्य उपस्थित थे I
Comments are closed.