जमशेदपुर।
साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान तत्वाधान में 21 जनवरी को श्री साईनाथ देवस्थानम , घोड़ाबाँधा में श्री साईंबाबा समाधी शताब्दी वर्ष के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार वृहत चित्रांकन प्रतियोगिता “श्री साईं बाबा समाधी शताब्दी वर्ष चित्रांकन प्रतियोगिता -2018” का आयोजन किया जायेगा I चित्रांकन प्रतियोगिता के विषय है :- श्री साईं बाबा , पृथ्वी की रक्षा , सड़क सुरक्षा , बेटी बचाओ अभियान I प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया है “ए”ग्रुप में 8 से 12 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते है I “बी” ग्रुप में 12 से 15 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते है एवं “सि” ग्रुप में 15 से 22 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकते है I चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा , “ए” ग्रुप एवं “बी” ग्रुप के प्रतिभागियों के लिए 2 घंटे एवं “सि” ग्रुप के प्रतिभागियों के लिए 2.30 मिनट समय निर्धारित किया गया है I टेल्को क्षेत्र के सभी स्कूल , संगीत समाज अन्य कला संस्थानों में , मंदिर कार्यालय में साईं परिवार विश्व सेवा संसथान के द्वारा निःशुल्क प्रवेश फॉर्म का वितरण गत 15 दिनों से किया गया हैI दिनांक 1 फ़रवरी को प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी I संसथान के द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा I साईं परिवार विश्व संसथान के ट्रस्टी अनूप रंजन ने बताया की संसथान के द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन करने का उद्देश्य यह है की इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो को अध्यात्मिक , पर्यावरण एवं सामाजिक दायित्त्वों के प्रति उत्साहित करना I
Comments are closed.