जमशेदपुर।
शुक्रवार को साईं परिवार विश्व सेवा केतत्वाधान में श्री साईनाथ देवस्थान मंदिर का “चतुर्थ स्थापना दिवस“ समारोह का आयोजन धूम धाम से किया गया I इस पावन अवसरपर प्रधान आचार्य नन्दलाल मिश्र के दवारा पूजन अनुष्ठान यजमानश्री चंद्रशेखर राय एवं श्रीमती अलका राय के उपस्थिति में हुआ Iमहोत्सव में आज प्रातः 5.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक बाबा की पुजाअर्चना तथा विविभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया Iप्रातः5.30 बजे काकड़ आरती प्रारंभ होने के पश्चात सुबह 7.00 बजेफलों के रस के साथ श्री बाबा का मंगल स्नान , सुबह 7.30 से 11 बजेतक बजे पूजन एवं हवन , दोपहर 12.00 बजे मध्यान आरती होने केबाद अपराहन 1.00 बजे महाप्रसाद का आयोजन हुआ जिसमे मंदिर केआसपास के भक्तों के साथ शहर के विविभिन्न क्षेत्रों के करीब 5000भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया I
इसके उपरांत अपराहन 3.00 बजे मंदिर परिसर से पालकी यात्रा बड़ेधूम धाम से निकली जो मनपिटI होते हुए मंदिर परिसर में समाप्त हुई Iसंध्या 6.00 बजे धुप आरती तथा उसके उपरांत संध्या 6.30 बजे संसथान के सत्संग समिती के सदस्यों के दवारा भजन प्रस्तुत कियागया I जिसका भक्तों ने नाच गा कर आनंद लिया I अंत में रात्रि 9.00बजे बाबा की शेज आरती के साथ “स्थापना दिवस महोत्सव” की समाप्ति हुई I
पालकी शोभा यात्रा
मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे, मेरे घर के सामने साई नाथ तेरा मंदिर बन जाए, साई बाबा मैंने तुम संग लगन लगा ली आदि साई भक्ति गीतों पर झूमते भक्तों ने परप्मारिक ढोल – नगारों,बाजा के साथ विशाल शोभायात्रा निकाला। जिसमें काफी संख्या में महिला व पुरुष हाथों के धवज लेकर चल रहे थे थे। इस दौरान कई स्थानों पर साई भक्तों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं के बीच शर्बत एवं चना का वितरण किया।
कौन कौन थे शामिल
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एच०एन राम , मिथिलेश सिंह यादव ,उज्जवल कुमार , रामाश्रय प्रसाद एवं शहर के गण्यमान लोग उपस्थि
कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमैन राजीव कुमार , ट्रस्टी अनूपरंजन , ट्रस्टी नूतन कुमारी , रश्मि नारायण , डॉ. मनोज सिन्हा ,रिशेश्वर दयाल , राज किशोर साहु , बिजय कुमार सिंह ,एस oके मिश्र , भीम कर्मकार , शिखा रॉय चौधुरी , दुर्गा घोष चौधुरी,विश्वनाथनपिल्लई,शिव प्रसाद शाह , कुमुद सिंह , सतीश सिंह , हरदीप सिंहसि०उदय भास्कर , चन्द्रशेखर सिंह एवं संस्था के सभी सदस्यों
Comments are closed.