जमशेदपुर।
मंगलवार को श्री साईनाथ देवस्थानम , घोड़ाबांधा में “श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव” का आयोजन किया गया I इस पावन अवसर पर प्रधान आचार्य पंडित मुरली मनोहर जोशी के दवारा पूजन अनुष्ठान यजमान श्री बिजय कुमार सिंह एवं श्रीमती कुमुद सिंह के उपस्थिति में हुआ I महोत्सव में आज प्रातः 5.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक बाबा की पुजा अर्चना तथा विविभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I प्रातः5.30 बजे काकड़ आरती प्रारंभ होने के पश्चात सुबह 7.00 बजे फलों के रस के साथ श्री बाबा का मंगल स्नान , सुबह 7.30 बजे श्री गुरुपूर्णिमा पूजन एवं हवन , सुबह 10.00 बजे श्री विष्णु सहस्त्रनाम , श्री ललिता सहस्त्रनाम , श्री साईं चालीसा पाठ , दोपहर 12.00 बजे मध्यान आरती होने के बाद अपराहन 1.00 बजे महाप्रसाद का आयोजन हुआ जिसमे मंदिर के आसपास के भक्तों के साथ शहर के विविभिन्न क्षेत्रों के करीब 10,000 भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया साथ ही श्री साईनाथ देवस्थानम सत्संग समिति के दवारा भजन प्रस्तुत किया गया जिसका भक्तों ने आनंद उठाया I
इसके उपरांत अपराहन 3.30 बजे मंदिर परिसर से पालकी यात्रा बड़े धूम धाम से निकली जो घोड़ाबांधा, खारंगाझार,प्लाजा मार्किट , रिवर व्यू होते हुए मंदिर परिसर में समाप्त हुई I संध्या 6.30 बजे धुप आरती तथा उसके उपरांत संध्या 7.00 बजे मशहूर शास्त्रीय संगीत गायक श्री पंकज झा दवारा भजन प्रस्तुत किया गया I जिसका भक्तों ने नाच गा कर आनंद लिया I अंत में रात्रि 10 बजे बाबा की शेज आरती के साथ “श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव” के समाप्ति हुई I
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एके० श्रीवास्तव , अजय श्रीवास्तव ,दिनेश कुमार ,डॉ. मनोज सिन्हा , रिशेस्वर दयाल , आरoके सिन्हा , चन्द्र माधव सिंह , राकेश मोहन सिन्हा बसंत श्रीवास्तव , अलोक कुमार एवं शहर के गण्यमान लोग उपस्थित
कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमैन राजीव कुमार , अध्यक्ष अनूप रंजन , ट्रस्टी नूतन कुमारी , रश्मि नारायण , राज किशोर साहु , एम०दुर्गा राव , रामलाल पाण्डेय , भीम कर्मकार , शिखा रॉय चौधुरी , दुर्गा घोष चौधुरी,सुदर्शन महतो , सि०उदय भास्कर , चन्द्रशेखर सिंह एवं संस्था के सभी सदस्यों ने म
Comments are closed.