जमशेदपुर।
टेल्को के खड़ंगाझार सामुदायिक विकास मैदान स्थित श्रीश्री बजरंग अखाड़ा समिति ( बेस्ट बॉयज क्लब ) द्वारा मंगलवार को समाजोपयोगी और उल्लेखनीय योगदानों की दिशा में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार का स्वागत और अभिनंदन किया। इससे पूर्व अखाड़ा पहुँचे भाजपा ज़िलाध्यक्ष के हाथों वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वज पूजन कराया गया। बाद में अखाडा समिति के युवाओं द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। मौके पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावे जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, अनिल श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद, मुख्यालय प्रभारी अमरजीत सिंह राजा समेत टेल्को मंडल अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, घोड़ाबन्धा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राय, रंजीत पांडेय,मनीष तिवारी, खोगेश पाल, विनोद प्रसाद के अलावे अखाड़ा समिति के अध्यक्ष कुश कुमार समेत अनिल कुमार,राहुल अग्रवाल,पंकज पाल,अजय पाल , शिव पत्रो, विजय , राजेश ,प्रदीप ,शुभम , दिनेश ,बिटटू ,माधाव ,पिंटू , राकेश , मनीष , रविश ,विष्णु , राजू , शुभम कुमार , वीरू समेत अन्य मौजूद रहें।
Comments are closed.