जमशेदपुर।
श्री बालानन्द तीर्थाश्रम तथा मिस्टी इन्न के संयोजन में आज रक्तदान शिविर का आयोजन यहां साकची भालुबासा रोड स्थित मिस्टी इन्न में आयोजित हुआ, रक्तदान शिविर का उद्घाटन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल एवं श्री बालानन्द तीर्थाश्रम के श्री दिनेशानन्द ब्रह्मचारी ने किया, रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाईटी तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से 113 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढाने के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार, टाटा मोटर्स के भास्कर चटर्जी, समाजसेवी चन्द्रशेखर मिश्रा, आनन्द बिहारी दुबे, विनोद सिंह, सामंत कुमार, रीना घटक, गुंजन यादव सहित समाज के गणमान्य लोगों ने शिविर में आकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह रक्तदान शिविर के बेहतर संचालन के लिए शिविर में उपस्थित थें। कार्यक्रम के संयोजक श्री अचिंतम गुप्ता (ओपु दा) ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। रेड क्रॉस के डॉ. टी. बी. दत्ता, उप संरक्षक डी. के. घोष एवं रेड क्रॉस की पूरी टीम ने जमशेदपुर ब्लड बैंक के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
Comments are closed.