जुगसलाई नगर पालिका
जमशेदपुर। स्वच्छता अभियान के तहत जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र में नवनिर्मित बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय को चालू करने तथा गंदे शौचालय को साफ करवाने समेत खराब पड़े स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कमिटी द्धारा गुरूवार को जुगसलाई नगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस कमिटी की उपाध्यक्ष अरूणा मुखी के नेतृत्व में जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी। मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस कमिटी के सचिव राकेश साहू ने कहा कि नया बाजार सब्जी मंडी में स्थित शौचालय की साफ-सफाई के अभाव में गंदगी का अंबार लगा हुआ हैं। इस अवसर पर कांग्रेस ओबीसी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, सोनु सिंह, इम्तियाज खान, गौरव कुमार, अभिषेक एवं सुदर्शन तिवारी आदि शामिल थे।
Comments are closed.