लंबित मामलो की जांच कर जल्द निष्पादन का दिया निर्देश
जमशेदपुर।
एसपी अभियान सह प्रभारी डीएसपी मुसाबनी शेैलेन्द्र वर्णवाल ने मुसाबानी डीएसपी का प्रभार संभालने के बाद पहली बार जादूगोड़ा थाना पहुंचे एवं उन्होने लगभग 21 लंबित मामलो का जांच पड़ताल किया जिसमे विशेषकर किन्नर हत्याकांड से जुड़ा मामला , राखा माइंस मे बहू द्वारा ससुर हत्याकांड एवं अन्य मामलो का जांच पड़ताल किया एवं उन्होने कहा की सभी थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दिया गया है की अपने अपने क्षेत्रो पर अपराध पर नियंत्रण रखे , अपराधियो एवं वारंटियों को जेल भेजे एवं थाना क्षेत्र मे अवैध शराब , जुआ , स्क्रेेैप टाल एवं अवैध कारोबारियों पर नकेल कसे एवं थाना मे जीतने भी लंबित मामले है उसका जल्द से जल्द निष्पादन करे एवं ग्रामीणो के साथ प्रशाशन द्वारा मधुर संबंध स्थापित करे जिससे लोगो का विश्वाश पुलिस के प्रति बढ़े एवं कहा की नक्सल प्रभावित क्षेत्रो मे भी प्रशासन द्वारा नक्सलियो पर नकेल कसी जा रही है एवं उन्हे मुख्यधारा मे लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा इस निरीक्षण के दौरान जादूगोड़ा के इंस्पेक्टर हिमांशु मांझी , थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.