जमशेदपुर।
सिरोमन सिंह स्कूल के तत्वाधान में देवनगर बाराद्वारी स्कूल परिसर में “बाल मेला” का
आयोजन धूम धाम से किया गया । बाल मेला का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन मथुरा सिंह ने किया । इस अवसर पर बाल मेला में बच्चों के लिए बास्केट बॉल , रिंग थ्रो , मोमबत्ती प्रज्ज्वलन एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया । इस अवसर बच्चो ने खूब मस्ती की एवं व्यंजनों का लाभ उठाया I सम्पूर्ण अनुष्ठान स्कूल की प्रधानाध्यापिका पोम्पा गांगुली के देख रेख में हुआ I इस अवसर पर प्रिंस सिंह , अनीता सिंह , मयंक सिंह मौजूद थे।
Comments are closed.