संवाददाता,जमशेदपुर,21 जनवरी
झारखंड में शिक्षक की हो रही बहाली का मामला अब राजनिती रुप लेने लगा है वही इस क्रम मे जिला शिक्षा अधिक्षक कार्यलय में बुधवार को जे एम एम के नगर कमेटी ने एक दिवसीय घरना दिया ।इस घरना का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को रोका जाए .ताकि लोग यहां के लोगो को न्याय मिल सके ।
शिक्षक बहाली के विरोध मे लोगो ने क्या कहा
पुर्व विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि जब तक स्थाई निती नही बनती है तब तक शिक्षक की बहाली राज्य सरकार न करे . उन्होने कहा किइस प्रकार करने से लोगो के बीच गलत संदेश जाएगा ।और झांरखंड के लोगो के साथ न्याय नही होगा।
बहारागोङा के नवनिर्वाचीत विधायक कुणाल षांडगी ने कहा कि बिना स्थानीय निती के शिक्षक की बहाली को करना यहां के साढे तीन करोङ भाजपा ने ठगा है । उन्होने कहा कि भाजपा ने वोट लेने के पहले कहा था कि अच्छे दिन आंएगे ,लेकिन अच्छे दिन की बात तो दुर अच्छी राते भी लोगो को नजर नही आ रही है।
जे एम एम के नगर अध्यक्ष महावीर मुर्मु ने कहा कि यदि सरकार इस शिक्षक बहाली को नही रोकता है तो जिस भी शिक्षक की इस मे बहाली होगी और अपने डयुटी देने जैसे ही गांव जाँएगे तो उन्हे खदेङा जाएगा।
ज्ञापन सौपा
वही जे एम एम ने बिना स्थायी निती के शिक्षा बहाली के विऱोध मे एक ज्ञापन जिला शिक्षा अधिक्षक एक ज्ञापन सौपा।
घरना मे कौन कौन था शामिल
जे एम एम के द्नारा धरना मे नगर अघ्यक्ष महावीर मुर्मु के अलावे ,मोहन कर्मकार ,श्यामल सरकार. पुर्व विघायक रामदास सोरेन,विघायक कुणाल षांडगी के अलावे कई कार्यकर्ता मौजुद थे.
Comments are closed.