जमशेदपुर। विद्यालयी स्वच्छता के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में स्वच्छ आदतों को लेकर भूमिका निभाने वाले शहर के सोलह शिक्षक शिक्षिकाओं को विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। शहर के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों से संबंधित इन सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों ने विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को आश्वस्त किया कि वे शहर की स्वच्छता को बेहतर करने के लिए छात्र छात्राओं को ही नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों को जागरुक करने का प्रयास करेंगे।
स्वच्छता दूत पप्पू सरकार को किया गया सम्मानित
जेएनएसी के स्वच्छता दूत पप्पू सरदार को भी इस अवसर पर स्वच्छता के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों को रेखांकित करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर विशेष पदाधिकारी ने सम्मानित किया। मौके पर मौजूद शहर के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता श्री जवाहर लाल शर्मा ने जेएनएसी द्वारा शहर की भलाई में लिए गए कई निर्णयों और प्रयासों की सराहना करते हुए शहर के शिक्षकों से बच्चों को नवाचारी शिक्षा प्रदान करने की अपील की।
कार्यक्रम में सिटी मैनेजर शकील अनवर मेहदी , होटल केनेलाइट के निदेशक अमलेश झा, हिलटॉप स्कूल, जुस्को स्कूल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्षमीनगर,माधव सिंह स्कूल, बाल्डविन स्कूल कदमा, ठक्कर बप्पा स्कूल धतकीडीह, गुलमोहर स्कूल टेल्को, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट बिस्टुपुर, केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस, लेडी इंदर सिंह स्कूल टेल्को, सिस्टर निवेदिता स्कूल बर्मामाइंस, राजकीयकृत मध्य विद्यालय बिरसानगर ज़ोन 8 आदि विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
Comments are closed.