जमशेदपुर।
पोटका थाना क्षेत्र के स्थित बांगो उत्क्रमित मध्य विधालय में बुधवार को एक शिक्षक के द्वारा 8वी के छात्र और उसकी मां की पिटाई कर देने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल मे जाकर जमकर हंगामा किया । यही नही वही इस घटना के विरोध में काफी संख्या ग्रामीण स्कूल पहुंचकर स्कूल के शिक्षको बंधक बना लिया। करीब चार घंटे के बाद प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।उसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के साथ अन्य शिक्षको को छोड़ा।
खिड़की सफाई नही करना बना पिटाई का कारण
बताया जाता है कि बांगो स्थित पोटका उत्क्रमित मध्य विधालय मे शिक्षक गोरांग सरदार ने 8 वी के छात्र रवीन्द्र रजक को खिड़्की साफ करने को कहा । छात्र के द्वारा खिड़की साफ करने से इनकार कर दिया गया । उसके बाद गुस्साए शिक्षक ने छात्र रवीन्द्र रजन की जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद वह छात्र रोते रोते घऱ जाकर अपनी मां को इस बात की जानकारी दी। जब उसकी मां बसहुमति देवी को इसकी शिकायत उस शिक्षक से की। शिक्षक शिकायत सुनने के बजाय उसकी मां को एक चाटा जड दिया। उसके बाद रोते बिलखते छात्र के माँ ने गावं के लोगो को घटना के बारे में बताया इससे ग्रामीण आक्रोश आ गया। वहीं ग्रामीण स्कुल पहुंचकर हंगामा करने लगे और आरोपी शिक्षक सहित सभी स्कूल के सभी शिक्षकों को ग्रामीणो ने दो अलग अलग कमरों में ले जाकर बंधक बना लिया। ग्रामीणो की मांग थी कि आरोपित शिक्षक को निलबींत किया जाए।
स्थानिय पुलिस के बातों को भी नही माने ग्रामीण
शिक्षकों कों बंधक बनाये जाने की सुचना पर वहीं घटना की सुचना मिलते ही स्थानिय पुलिस स्कूल पहुंची। शिक्षको को बंधक से मुक्त कराने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस भी विफल रही ।.वहीं ग्रामीणों का कहना था की आरोपी शिक्षक को स्कुल से निलबींत नही किया जाता है । तब तक शिक्षकों को छोड़ा नही जाएगा। शिक्षको की बंधक बनाए जाने की सुचना पर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी घटना स्थल में पहुंचे ।
उन्होने ग्रामीणो को बात सुनकर आरोपी शिक्षक को उस स्कूल से हटाया और ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि उस शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।तब जाकर ग्रामीण माने और सभी शिक्षको को बंधक मुक्त किया।
Comments are closed.