जमशेदपुर। 29 मार्च( हि.स.)
शालीमार – जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत होने पर सांसद विद्युत बरन महतो ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि जमशेदपुर की जनता की एक और चिरप्रतिक्षित मांग पूरी हो गई है। टाटा से जयपुर सीधी रेल सेवा की मांग लाखों जनता की वर्षों पुरानी मांग थी। अब इसकी शुरूआत हो गयी है। उल्लेखनीय है कि अनेकों बार रेलमंत्री ,रेल राज्य मंत्री,रेलवे बोर्ड के चेयरमैन,दपू रेलवे के महाप्रबंधक आदि से मिलकर सांसद ने इस मांग को अग्रसारित किया था। अंतिम रूप से गत २४/०३/२०१७ को इस बाबत सांसद ने सुरेश प्रभु से मुलाकात की थी। पुनः आज सांसद ने इस ट्रेन के परिचालन के मात्र तीन महीने के लिए शुरू होने के सवाल पर रेलवे बोर्ड के ट्राफिक सदस्य श्री गुहा से एवं दपू रेलवे के सी पी टी एम सौमित्र मजूमदार से बातचीत की। उन्होंने सांसद को आश्वस्त किया की इसे प्रयोग के तौर शुरू किया गया है।यदि इसे अच्छा रिसपांस मिला तो इसे नियमित कर दिया जाएगा।
Comments are closed.