छठ गीतों से माहौल बना भक्तिमय,
जमशेदपुर।
श्रद्धा और आस्था के महा पर्व छठ जमशेदपुर में भी बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है । शहर के स्वर्णरेखा नदी और खरखाई नदी के अलावे तलाबों मे पहला अध्र्य अस्ताचलगामी सुर्य को व्रतधरियों समेत उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा भगवान सूर्य को अध्र्य दिया। वही सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर के तालाब में छठ ब्रतियाँ ने हजारो के संख्या में पहुँच कर छठ किया । दोपहर से श्रद्धालुओ का आना शुरु हो गया था। वही व्रतघारियो उनके परिवारो की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी घाटों एवं थानों में दंडाघिकारियों की तैनाती की गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की टीम को घाटों पर तैनात थे। वही किसी विशेष परिस्थीती से निपटने के लिए एमजीएम अस्पताल में भी चिकित्सकों की टीम तैनात की गई थी । शहर के प्रमुख बड़े घाटों में डेंजर जोन को चिन्हित कर आम लोगों को वहां जाने से रोकने के लिए प्रशासन ने बांस लगाकर बैरकेटिंग किया गया था । शहर में सबसे अध्कि श्र(ालुओं की भीड़ साकची स्वर्णरेखा घाट, भुईयांडीह स्वर्णरेखा घाट, मानगो स्वर्णरेखा घाट, भुईयाडीह बालू घाट, भुईयाडीह पांडेय घाट, बारीडीह बस्ती स्वर्णरेखा घाट, सोनारी दोमुहानी घाट, कपाली घाट, बागबेड़ा बड़ौदा घाट, बिष्टुपुर खरकई नदी घाट, बेली बोधनवाला घाट, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर, तार कंपनी तालाब, डिमना में भी देखा गया है
वही स्वंयसेवी संगटनो के द्वारा सहायता शिवीर लगायं गए थे।
