जमशेदपुर-शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जन-जन की भागीदारी जरूरी – एसओ

77
स्वच्छता अभियान में शामिल स्कूली बच्चों को पप्पू सरदार ने खिलाया चाट
जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के ब्रांड एंबेसडर पप्पू सरदार (सिने तारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक) ने स्वच्छता अभियान के मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रविवार को एक अलग अंदाज में साकची बाजार हंडी लाईन स्थित मनोहर चाट के पास एक स्वच्छता जगरूकता अभियान समारोह का आयोजन किया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रशासन के अलावा जन-जन की भागीदारी जरूरी है। स्वच्छता के इस अभियान में सभी लोग शामिल हों। आम जनता के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हैं। स्वच्छता सभी को अच्छी लगती है लेकिन इसे बनाने में लोग स्वच्छता को ज्यादा महत्व नहीं देते। उन्होंने स्वच्छता अभियान में जन-जन को जोड़ने की मुहिम चलाने की बात भी कही।
मौके पर पप्पू सरदार ने कहा कि स्वच्छता और साफ-सफाई को विशेष बल देने वाले सरकारी कार्यक्रमों से आम लोगों की जागरूकता में कई गुणा बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि शहर के हर नागरिक को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने के लिए इस मुहीम को और आगे बढ़ायें तथा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हम सभी मिलकर अपनी भूमिका अदा करें। सबने स्वच्छता का शपथ लिया।
इससे पहले अपने शहर को साफ-सुथरा रखने और सुंदर बनाने के लिए साकची बाजार में बच्चों ने रैली के माध्यम से संदेश देते हुए दुकानदारों से सड़कों पर कचड़ा नहीं फेंकने और प्लास्टीक पोलीथीन का प्रयोग नहीं करने का अनुरोध किया। स्कूली बच्चों ने स्वच्छता को लेकर नारे भी लगाये। इस अवसर पर जेएनएसी के अधिकारियों व कर्मचारियों समेत सफाई कर्मचारी, आस पास के दुकानदार, स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। पप्पू सरदार ने बच्चों के बीच झाडू का वितरण किया और सबको चाट व आइसक्रीम खिलाया। स्वच्छता के इस अभियान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अनिल शर्मा, रीता सिंह, विभा, शाहीन प्रवीण, विनोद, माधव, संतोष आदि शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More