हर दिन सिटी एसपी के कार्यालय में लगानी होगी हाजिरी
8 जनवरी से 7 अप्रैल 2016 तक तक बनानी होगी हाजिरी
जेल में बंद अपराधियों को छूटने के बाद बनानी होगी हाजिरी
जमशेदपुरे संवाददाता
शहर के 38 अपराधियों पर झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए)-002 के तहत धारा-3(1)(ए)(बी) के तहत कार्रवाई की गई है। इन सभी अपराधकर्मियों को आठ जनवरी 2016 से सात अप्रैल 2016 तक सिटी एसपी के कार्यालय में प्रतिदिन हाजिरी लगानी होगी।
झारखंड अपराध नियंत्रण के तहत 10 हजार रुपये का बेलबांड भी दाखिल करना होगा। उपायुक्त डॉ. अमिताभ कौशल और एसएसपी अनूप टी. मैथ्यू ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 38 अपराधकर्मियों में से 20 अपराधकर्मियों ने कारण जानने के लिए अपना पक्ष रखा है। इन सभी के अलावा 41 अपराधकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें कई अपराधकर्मी फरार हैं तो कई जेल में भी हैं, जिन्हें बाहर निकलने के बाद रोजाना हाजिरी लगानी होगी।
इनपर हुई कार्रवाई : झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत मानगो के मो. हुसैन उर्फ पिलपिल पप्पू, आजादनगर के विजय तिर्की, बिष्टूपुर का मो. इकबाल, टेल्को के साधन दास, सादा दास उर्फ सादाचंद्र दास, सोनारी का राजू पासवान उर्फ राजू, टेल्को का सुखराम कर्मकार उर्फ ठुमका, सोनारी के आकाश गोप उर्फ डाकू, सुबोध घोष, कदमा के मो. राजा उर्फ चेपा राजा, कुतुबद्दीन उर्फ बंदर, नौशाद उर्फ चांद, मो. अली राजा उर्फ अख्तो राजा, जुगसलाई के मो. रानी उर्फ शादाब, भोला सोनकर, मो. इरशाद दरभंगिया, सीतारामडेरा के कालिका राव, राकेश उपाध्याय उर्फ टाटा, चुन्नू उर्फ प्रिंस सिंह, मुन्ना घोष, बिष्टूपुर का कल्लू घोष, सीतारामडेरा का संजय नागर उर्फ बोझा, मानगो के टुनटुन यादव, शेख वसीम उर्फ बच्चा, शेख जसीम उर्फ बच्चा, सिदगोड़ा का ब्रह्मानंद उर्फ बाप्पी सामद, मानगो का अमरनाथ सिंह, सिदगोड़ा के विनय कुमार गुप्ता, रवि निषाद, विनय तिवारी, अजय पूर्ति, मानगो का नवीन गौड़, जुगसलाई का मो. फिरोज उर्फ गिरि, सोनारी का समीर सरदार, सिदगोड़ा के भोला सांडिल, पवन लोहार, गोविंद पासवान उर्फ छोटू पासवान और पप्पू झा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
