के आर झा
जमशेदपुर।
शहर के चलने वाली नगर बस सेवा भी अब हाईटेक होने लगी है। कैसे ज्यादा से ज्यादा यात्री उनके बसों मे चढे। इसके लिए बस मालिक उपाय खोज रहे है। वैसे ही शहर मे बढती टेम्पो की संख्या से नगर बस सेवा की स्थिती काफी खराब हो गई है। लेकिन फिर भी कई मालिक इस विषम परिस्थीति में उनके बस छोड़कर किसी और की सवारी न करे।कई नए उपाय खोज रहे है। उसी कड़ी मे यात्रियो को सुविधा देने के उद्देश्य से एक बस ऑनर ने अपनी साकची से काड्रा चलने वाली मॉ रौशनी मिनीबस मे फ्री मे वाई फाईसेवा उपलब्ध कराया है। और इस सेवा का उपयोग कर लोग इन्टरनेट की दुनिया का आनंद ले रहे है।बकायदा वाई फाई का पास वर्ड बस के अदर लिख दिया गया है।ये सेवा सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध है। रविवार को चुकि छुट्टी का दिन होता है इस कारण उस दिन यात्रियो की संख्या कमी होने के कारण बस उस दिन नही चलती है और उस दिन गैरेज मे बस मे काम किया जाता है।यह बस सेवा साकची से कांड्रा के बीच पॉच पॉच बार अप डाउन करती है।
चालक के पास रहता है वाई फाई डिवाईस
वाई फाई वाली डिवाईस बस चालक के पास रहता है। डिवाईस को रात भर चार्ज किया जाता है । और सुबह सुबह चालक के सामने डेस्क पर डिवाईस को रख दिया जाता है। फिलहाल बस मे जिओ से यह सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। और चालक के पीछे केबिन के डेस्क पर वाई – फाई का पासवर्ड लिखा होता है। इस बस मे यात्रा करने वाले हर यात्री फ्री मे वाई फाई सेवा का उपयोग कर सकते है।
वाई – फाई लगाने से कमाए में हुई वृद्धि
इस संबंध में बस के मालिक राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि अपनी बसो में वाई फाई देने का विचार मेरे बेटे को आया। उसके कहने पर हमने डिवाईस खऱीदा और बस मे लगा दी। वाई फाई लगाने के बाद सेल में लगभग 15 हजार से बीस हजार तक बढोत्तरी हो गई। और मुझे तीन माह सिर्फ पांच सौ रुपया खर्च करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि मेरे पास और चार बसे है उसमे भी जल्द ही फ्री में वाई-फाई सेवा जल्द देगे। उन्होने साफ तौर पर कहा कि उनका मकसद बस से पैसा कमाना ही नही है बल्कि मेरे बस मे यात्रा करने वाले यात्रियो का सुविधा भी उपलब्ध कराना। उन्होने कहा कि हमारी बस सेवा शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ती है। चुकि शहरी क्षेत्र मे लोग इन्टरनेट के सेवा का उपयोग तो कही न कही जा कर करलेते है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग चाहकर भी इसका उपयोग नही कर पाते है। मैने यह सेवा ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को ध्यान मे ऱख कर खास तौर पर शुरु किया है।
Comments are closed.