जमशेदपुर।16 जुन
शहर के घार्मिक स्थलो पर सी सी टीवी कैमरा लगाने की लगाए जाएगे इसके अलावे संवेदनशील इलाकों में उपद्रवियों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगी। इसके लिए जिला प्रशासन के द्नार तैयारी की जा रही है। विशेष रूप से उन जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जहां हाल के दिनों में बवाल हुआ है। बुधवार को मकदमपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। लेकिन, अब उस इलाके की स्थिति सामान्य है।
पुलिस ने सभी समुदाय के धार्मिक स्थल कमेटी से आग्रह किया है कि वे अपने इलाकों में जो भी धार्मिक स्थल हैं वहां सीसीटीवी कैमरे लगाएं। इससे उस स्थान की सुरक्षा भी हो सकेगी। इसी के तहत मकदमपुर, मोहम्मडन लाइन, मुंशी मोहल्ला और उसके आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि सुरक्षा बरती जा सके। इसके लिए थाना और स्थानीय कमेटियों के संयुक्त उपक्रम के तहत कैमरे लगाने का निर्देश अधिकारियों ने दिया है।
Comments are closed.