जमशेदपुर।
माधुरी दिक्षीत के फैन पप्पु सरदार हैप्पी क्रिसमस के मौके पर बीते रविवार की रात जमशेदपुर शहर की सड़कों पर सांता क्लाॅज उपहार बांटने के लिए निकले। सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के प्रशांसक पप्पू सरदार सांता क्लाॅज बनकर जायेंगें और साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी की प्रमुख सड़कों समेत बिष्टुपुर एवं गोलमुरी चर्च सांता क्लाज बनकर गए और क्रिसमस की बधाई देते हुए सबके बीच उपहार बांटें।
इस दौरान उन्होने कही झाड़ु मार कर स्वच्छता का संदेश दिया तो कही हेलमेट पहनकर बाईक चलाने की बात कही। उल्लेखनीय है कि पिछले 6 साल से पप्पू सरदार सांता क्लाज बनकर आम लोगों के बीच जाते हैं और खुशी बांटने का प्रयास करते हैं।
Comments are closed.