जमशेदपुर-शहरवासियो को मिला दिपावली का गिफ्ट, रेलवे बनायेगा जुगसलाई में ऑवरब्रिज

74
AD POST

जमशेदपुर।

रेलवे के द्वारा ने जुगसलाई और बागबेड़ा के लोगों को दिपावली में तोहफा के तौर पर एक रेल ऑवरब्रिज बनाने की स्वीकृत दे दी। यहाँ के लोग लगभग दो दशकों से भी अधिक वक्त से जुगसलाई फ़ाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज की माँग कर रहे थे।इस सबंध मे रेलवे के द्वारा निविदा भी जारी कर दिया गया है।

इसके लिए स्थानिय सांसद विद्युत बरन महतो के निरंतर एवं अथक प्रयास ने अंततः रंग लाया और आजादी के बाद से लम्बित जुगसलाइ फाटक पर ओवरब्रीज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया।झारखंड के मुख्यमंत्री के निरंतर सहयोग एवं समन्वय और केन्द्रीय रेल मंत्री की संवेदनशीलता के परिणामस्वरूप जुगसलाइ ओवरब्रीज के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।इतना ही नहीं इस बावत निविदा भी  निकाल दी गई है।लगभग छह करोड़ रुपये की लागत से एक साल के भीतर इसका निर्माण किया जाएगा।

ओवरब्रीज के निर्माण कार्य में कम से कम तोड़ फोड और विस्थापन

AD POST

सांसद ने जुगसलाइ ओवरब्रीज के निर्माण कार्य को अपने सर्वोच्च प्राथमिकता में रखी थी।सांसद श्री महतो ने इसके लिए जहाँ एक ओर जोनल मुख्यालय पर लगातार दबाव बनाए रखा वहीं नई दिल्ली में  केन्द्रीय रेल मंत्री से लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सहित अन्य सदस्यों इसके समाधान का आग्रह करते रहे।इसके अलावा रेलवे ओवरब्रीज के ड्राइंग एवं डिज़ाइन को लेकर राज्य सरकार के मुख्य सचिव , पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव और रेलवे के प्रधान मुख्य अभियंता के साथ कई  दौर की बैठक रांची में सम्पन्न कराया।इतना ही नहीं प्रत्येक दौर की प्रगति से मुख्यमंत्री को अद्यतन रिपोर्ट देते रहे।इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने रेलवे बोर्ड के वर्तमान प्रावधानों के मुताबिक रेलवे भूमि के एवज़  में रेल प्रशासन को बाज़ार भाव पर कीमत देने का निर्णय भी लिया।इधर सांसद ने इस बात के लिए भी रेल प्रशासन पर सख्त दबाव बनाया कि ओवरब्रीज यु आकार का बने ताकि कम से कम तोड़ फोड और विस्थापन हो सके।इस प्रयास में भी सांसद सफल रहे और अंततः एक चिरप्रतिक्षीत मांग पूरी हुई।

लोकसभा मे उठा था मामला

सांसद श्री महतो ने इस मामले को कई बार लोकसभा में उठाया था एवं यह क्यों आवश्यक है इसे रेखांकित किया था।सांसद श्री महतो इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री,रेल मंत्री,द पू रेलवे के महाप्रबंधक,चक्रधरपुर मंडल के डी आर  एम के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं उन्हें साधूवाद दिया है।

खुशी मे भाजपाईयों ने बांटे लड्डू

निविदा निकलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।कल इस खुशी में जुगसलाइ फाटक पर जिला भाजपा सहित विभिन्न मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा लड्डू वितरण एवं आतिशबाजी की गई।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि यह केन्द्र सरकार,राज्य सरकार एवं सांसद द्वारा शहरवासियों के लिए दीपावली की सौगात है।इसअवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार के अलावा अनिल मोदी,प्रकाश जोशी संजय सिंह  संदिप शर्मा अभय चौबे,राजेन्द्र कुमार,नागेंद्र पांडेय,हेमेन्द्र जैन ललन यादव सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More