जमशेदपुर शहरवासियों को राष्ट्रीय एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) के विषय में जागरूक करने हेतु उपायुक्त ने रवाना किए यूनिटी वैन
जमशेदपुऱ ।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती 31अक्टूबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता दौड़ के संदर्भ में जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त श्री अमित कुमार ने दो यूनिटी वैन (प्रचार वाहन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, एसडीओ धालभूम, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला निदेशक एनईपी, निदेशक डीआरडीए, सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि 31अक्टूबर के अवसर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता दौड़ सिर्फ सरकारी कार्यक्रम न हो कर यह आम जनों का कार्यक्रम हो, लोग स्वेच्छा से इसमें शामिल हों इसके लिए उपायुक्त द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में पिछले दिनों विभिन्न सामाजिक संगठनों, काॅरपोरेट कंपनियों, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई थी। रन फाॅर यूनिटी वैन पूरे शहर में लोगों को राष्ट्रीय एकता दौड़ की पूरी जानकारी देगा और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों से अपील भी की जाएगी। राष्ट्रीय एकता दौड से संबंधित सभी तैयारियों हेतु जिला स्तर पर समिति बनाई गई है। यह दौड़ बारीडीह चौक से प्रारंभ हो कर टिनप्लेट चौक पर समाप्त होगी।
Comments are closed.