जमशेदपुर।
बिष्टुपुर पुलिस ने अवैध शऱाब के कारोबारी चुन्नू मुखी उर्फ़ राम मुखी को साकची थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। बताया जाता है कि चुन्नू मुखी के अवैध कारोबार से बिष्टुपुर और कदमा पुलिस काफी परेशान थी।बिष्टुपुर पुलिस ने बीती रात ही उसके घर से काफी मात्रा मे अवैध शऱाब बरामद किया था। लेकिन वह भागने में सफल रहा। पुलिस को जानकारी मिली कि चुन्नू मुखी अपनी पत्नी के साथ साकची के जुबली पार्क गेट के समीप एक दुकान मे अपनी पत्नी के साथ नाश्ता कर रहा है। इस सुचना मे स्वंय एक टीम को लेकर बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने नाश्ता करते उसे दबोचा।
इस संबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि चुन्नू उऱाव कदमा और बिष्टुपुर पुलिस के सरदर्द बन चुका था। घातकीडीह में होने वाले जितने भी अवैध कारोबार होते थे। इसीके संरक्षण में होते थे। उन्होने कहां कि पुलिस को सुचना मिली कि चुन्नु उरांव साकची में अपनी पत्नी के साथ नाश्ता कर रहा है तो तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते उसे गिरफ्तार किया गया।
Comments are closed.