जमशेदपुर। 21जून
योग क्रांति के जनक बाबा रामदेव ने योगा को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिला कर हिन्दुस्तान को विश्वगुरू बनाने का कार्य किया है। योग व्यक्ति को पूर्ण रूप से स्वस्थ रखने एवं सभी प्रकार के शारीरिक-मानसिक कष्टों के निवारण का मूल मंत्र है। उक्त विचार बस्ती विकास समिति के नवमनोनित अध्यक्ष सह वरीय भाजपा नेता खेमलाल चौधरी ने एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में बुधवार को योग दिवस के मौके पर आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षुओं को संबोधित करने के क्रम में कहा। बस्ती विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित योगाभ्यास शिविर में एक साथ 1700 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया जिन्हें
योग प्रशिक्षक बिहारी लाल एवं बंसी जी ने योगासन के विभिन्न मुद्राओं और आसन की विस्तृत जानकारियां देकर प्रशिक्षित किया। योग प्रशिक्षक बिहारी लाल ने कहा कि योगा एवं व्यायाम हर प्रकार की शारीरिक व्याधियों एवं जटिल बीमारियों के उपचार का अचूक माध्यम है। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं मजबूत व्यक्ति में कठिन से कठिन कार्य को सुगम बनाने की क्षमता होती है। इस शिविर के सफल आयोजन में भारतीय जनता पार्टी तथा सूर्य मंदिर कमिटी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेमलाल चौधरी ने की तथा संचालन पूर्वी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन कमलेश सिंह ने किया। योगाभ्यास शिविर के समापन के उपरांत लोगों के लिए चाय-नाश्ते के प्रबंध भी बस्ती विकास समिति के द्वारा किया गया था। योगाभ्यास शिविर में विभिन्न स्कूली बच्चों के अलावे अनेकों स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी भागीदारी सुनिश्चित की जिनमें हिंदुस्तान मित्र मंडल के मध्य तथा उच्च विद्यालय (सिदगोड़ा), माइकल जॉन मध्य विद्यालय (टिनप्लेट), पीपुल्स अकैडमी(बाराद्वारी), हरिजन स्कूल (भालूबासा) आदिवासी स्कूल (सीतारामडेरा), टाटा वर्कर्स स्कूल (सिदगोड़ा) समेत जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन,प्रभात प्रहरी (एग्रिको),श्याम भक्त मंडल एवं किशोर संघ (भालूबासा) के अलावे अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्थानीय जन ने उपस्थित होकर योग शिक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान विशेष रूप से भाजपा नेता रामबाबू तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार समेत चंद्रशेखर मिश्रा,अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा,खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी,20 सूत्री प्रदेश के सदस्य संजीव सिंह,युवा मोर्चा प्रदेश के महामंत्री गुंजन यादव,मिथलेश सिंह यादव,रूबी झा,भूपेंद्र सिंह,अजय सिंह,अमरजीत सिंह राजा,प्रोबिर चटर्जी राणा, दीपक झा,दिनेश सिंह,श्रीराम प्रसाद,भानु जी,पप्पू मिश्रा,ध्रुव मिश्रा,मनोज बाजपेयी,कमलेश साहू,मूलचंद साहू,परेश मुखी,अप्पा राव,सत्यप्रकाश सिंह,राकेश सिंह,रमेश नाग,टुनटुन सिंह,देबू सरकार, हरेराम सिंह,अभिषेक सिंह,अमिश अग्रवाल,मनीष पांडे,विराट कुमार,मृत्युंजय यादव,हरेराम यादव, और अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.