जमशेदपुर।
मोमेंटम झारखण्ड के तहत शनिवार को बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में 70 से अधिक कंपनियों के शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सूबे के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के कुशल नेतृत्व का परिणाम बताया। कहा कि राज्य गठन के बाद से ही औद्योगिक उदासीनता और रोजगारों की कमी झेल रही झारखण्ड में आगामी महीनों में बंपर नौकरियों के अवसर खुलेंगे जिससे स्थानीय युवा लाभांवित होंगे। बताया कि राज्य सरकार ने निवेश करने वाली कंपनियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से निवेश को सुगम बनाया है। परिणामतः समझौतों को मूरत रूप देते हुए आज 70 से ज्यादा कंपनियों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। आगे कहा कि राज्य में मोमेंटम झारखण्ड एक नई औद्योगिक क्रांति की शुरुआत कर चुकी है।
Comments are closed.