संवाददाता
जमशेदपुरः झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एक 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से श्री साहू ने कहा कि वैश्य समाज का देश व झारखंड के विकास में अहम योगदान रहा है. बावजूद इसके पिछले कुछ वर्षों से वैश्य समाज के अधिकारों का झारखंड में हनन किया जा रहा है. समाज के नेताओं पर हमले हो रहे हैं, व्यवसायियों की हत्याएं हो रही हैं. श्री साहू ने कहा कि इन्हीं सब समस्याओं को लेकर मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया है. जिसमें मुख्य रूप से स्व. तिलेश्वर साहू व चंदवा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद साहू उर्फ लालबाबु के मौत की जांच सीबीआई से कराने. झारखंड में 72 फीसदी आरक्षण की सुविधा दिय़े जाने. जाति प्रमाण- पत्र जारी करने में सुलभता बरतने. झारखंड के संभावित बोर्डों/ निगमों में समाज के लोगों को उचित स्थान देने. वैश्य समाज को सुरक्षा देने. झारखंड में वैश्य आयोग का गठन किए जाने की मांग की गयी है.
ज्ञापन देनेवालों में विकास जयसवाल, अमर चौधरी, जितेन्द्र गुप्ता, सुनील प्रसाद, अनिश कुमार, अमित जयसवाल, राकेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता समेत मोर्चा के कई सदस्य उपस्थित थे.
Comments are closed.