वीमेंस कालेज में प्रार्चाय के स्थातरण के विरोध मे धरना
24 घंटे के भीतर स्थांतरण नही रुका तो बुधवार को कॉलेज का होगा तालाबंदी
जमशेदपुर
एक बार फिर जमशेदपुर वीमेंस क़ॉलेज की प्रार्चाया सुमिता मुखर्जी के स्थातरंण को लेकर राजनिती फिर से शुरु हो गई है।इस मामले को लेकर एक छात्र संगठन नें मंगलवार को कालेज के गेट के समीप प्रार्चाया के समर्थन में धरना दिया ।
इस मामले में छात्र नेता अर्चना सिहं ने कहा कि यहां के प्रार्चाया का स्थातरंण एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया हैं।इसमे कॉलेज केपुर्व प्रार्चाया व वर्तमान मे विश्वविधालय के प्रति कुलपति डॉ शुक्ला मोंहती के दिशा निर्देश मे किया जा रहा हैं।
अर्चना सिंह ने कहा कि जो वित्तीय गङबङी का जो आरोप प्रार्चाया सुमिता मुखर्जी लगाए गए है वह बिल्कुल गलत और निराधार है।क्योकि वित्तीय प्रभार उन्हे सौपा ही नही गया वे गङबङी कैसे कर सकती.
अर्चना ने कहा कि इस मामले मे पुर्व मे आमरण अनशन किया गया था।उस वक्त भरोसा दिलाया गया था कि सारे मामले का निपटारी कोल्हान के वीसी के अध्यक्षता मे जल्द कर लिया जाएगा ।लेकिन प्रशासन ने इस मामले मे अभी तक कोई कार्यवाई नही की है।
अर्चना सिहं ने कहा कि इस मामले को कोल्हान विश्वविधालय जल्द निपटारा नही करती है तो बुधवार को कॉलेज गेट को अनिश्चीत कालीन तालाबंदी कर दिया जाएगा।
