जमशेदपुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिन्दू परिषद, विद्या भारती और वनवासी कल्याण केंद्र का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज जमशेदपुर के सीनियर एसपी अनूप टी मैथ्यू से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने विहिप नेता अरुण सिंह पर प्रिया रानी द्वारा लगाये गये आरोप का खंडन किया। आरएसएस के विभाग संघचालक अभय सामंत ने सीनियर एसपी को बताया कि प्रिया रानी का बयान हमेशा बदलता रहा है। वह लगातार झूठ बोल रही थी कि उसने अपने आशिक़ सादिक़ के साथ मिलकर बिनोद के बच्चों का धर्मांतरण नहीं कराया जबकि विहिप नेता अरुण सिंह ने उन दस्तावेज़ों को उजागर किया जिससे धर्मांतरण की बात सही साबित हुई। इसी बौखलाहट में प्रिया रानी ने विहिप नेता पर मनगढ़न्त आरोप मढ़ दिया। आरएसएस के इस प्रतिनिधिमंडल ने इस पूरे प्रकरण में अरुण सिंह की जान को खतरा बताया। इनके द्वारा सीनियर एसपी से ख़ुद की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच की माँग की गयी। इस प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र गुप्ता, सुमन अग्रवाल, रामनाथ सिंह, अवधेश पाठक, दिनेश मंडल तथा बलवंत सिंह शामिल थे।
Comments are closed.