संवाददाता,जमशेदपुर।,13 फऱवरी
डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत रामरहीम सिंह अभिनीत निदेशित फिल्म ‘एमएसजी’ (मेसेंजर आॅफ गाॅड) का प्रसारण रोकने की मांग को लेकर सिख समाज के लोगों ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कोल्हान प्रमंडल के सिख समुदाय की तरफ से डीसी को सौंपे गये ज्ञापन में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक नहीं लगायी गयी तो शांति व्यवस्था बिगड़ने की संभावना भी जतायी गयी है, क्योंकि इस फिल्म के प्रदर्शन से हिंसा भड़क सकती है अथवा समाज में खराब माहौल बन सकता है। सैंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर के अध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह एवं तख्त हरविंदर साहिब डेवलपमेंट कमेटी के चैयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह के संयुक्त नेतृत्व में फिल्म का प्रदर्शन रोकने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सरदार शैलेन्द्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, बीबी कमलजीत कौर, सतिंदर सिंह रोमी, गुरदीप सिंह, परमजीत सिंह काले, कुलविंदर सिंह, कुंदर सिंह, सोहन सिंह, त्रिलोचन सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में सिक्ख समाज के लोग शामिल थे।
Comments are closed.