बहरागोड़ा: प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के नए भवन का उदघाटन एवं सेवा निवृत्त शिक्षक दिनेश कुमार सिंहदेव के विदाई समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. 23 लाख रूपये की लागत से बने नए भवन का उदघाटन विधायक कुणाल सारंगी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्छता अर्धेन्दु शेखर दास ने किया. प्रधान-अध्यापिका शिवानी पांडा ने स्वागत भाषण दिया.
विधायक ने कहा की प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बहरागोड़ा में महिला शिक्षा के छेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा की शिक्षक के रूप में दिनेश कुमार सिंहदेव जो सेवा प्रदान किये हैं, वह हमेशा याद किए जायेंगे. विधायक ने विद्यालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. झामुमों के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान ने कहा की महिला शिक्षा के प्रति बहरागोड़ा के लोग हमेशा प्रयत्नशील रहे हैं. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए और भी प्रयास करने की ज़रुरत है. सेवा-निवृत्त शिक्षक दिनेश कुमार सिंहदेव ने कहा की बहरागोड़ा के लोगों से जो प्यार एवं सहयोग मिला है, वह जीवन के अंतिम समय तक याद करेंगे. कार्यक्रम को बहरागोड़ा उच्च विद्यालय के प्रधान-शिक्षक वरुण गिरी, विद्यालय समिति के सचिव आदित्य ओझा, झामुमो के जिला मंत्री असित मिश्र सहित कई लोगों ने संबोधित किया. विधायक कुणाल सारंगी ने दिनेश कुमार सिंहदेव को शाल ओढ़कर सम्मानित किया. शिक्षिका श्रुति मिश्र के सञ्चालन में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का सञ्चालन असित मिश्र ने किया.
