गणीत में मिला सौ में सौ अंक, प्रखंड में थर्ड टॉपर
पोटका, 31 मई : विद्या भारती इंग्लिस स्कूल हाता की छात्रा सोनाम झा ने झारखंड अविधिद्य परिषद के मैट्रीक परीक्षा में 431 अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी है. उन्हें कुल 86.20 अंक मिला है. उन्होंने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए श्रेय शिक्षकों के साथ-साथ परिजनों को दिया है. हाता प्रेमनगर निवासी ललित नारायण झा एवं पुनिता झा की पुत्री सोनाम झा को इंग्लिस में 80 अंक, हिंदी में 77 अंक, सोसल साइंस में 84 अंक, साइंस में 90 अंक, गणीत में 100 अंक एवं संस्कृत में 84 अंक मिला है. सोनाम झा ने बताया कि वह पुलिस सेवा में जाना चाहती है और भविष्य में आइ.पी.एस. को लक्ष्य रखकर आगे की पढ़ाई करना चाहती है. उन्होंने कहा कि उन्होने प्रतिदिन छह घंटा पढ़ाई के बाद यह सफलता पायी है. सोनाम झा पोटका प्रखंड की थर्ड टॉपर है. सोनाम झा की सफलता पर ललित के परम मित्र अजय पाल, सोमनाथ पाल (पोचु), शिव कुमार (करूआ) आदि ने बधाई दिया. इस अवसर पर पुत्री की सफलता पर ललित झा सभी का मुंह मिठा कराया.
