जमशेदपुर।
ओड़िसा के मयुरभंज जिला मे एक वायूसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस दौरान विमान के दोनो पायलट घायल हो गए।दोनो घायलो को बेहत्तर इलाज के लिए कोलकोता रेफर कर दिया है।
बताया जाता है भारतीय वायु सेना का विमान खड़गपुर के कलाईकुण्डा से प्रशिक्षण के उड़ान पर था।उसी दौरान विमान ओड़िसा के विसई थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे से बगल में कुदरसाई गांव के समीप गिर पड़ा.स्थानिय लोगो की मदद से दोनो पायलट को बारीपदा ले जाया गया .जहां से दोनो को बेहत्तर इलाज के लिए कोलकोता रेफर कर दिया गया।वही दोनो पायलट की स्थिती गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि घायल पायलटो मे सचिन और सिर्दाथ है ।एक पायलट के चेहरा मे गंभीर चोटे आई है।
