जमशेदपुर।
बागबेडा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सी एस आर , टाटा स्टील, अरबन सर्विस के चीफ वीरेंद्र भुट्टो एवं अंजन मिश्रा ने बागबेड़ा क्षेत्र पंचायत में हो रहे वाटर हारवेस्टिंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सीएसआर , टाटा स्टील, अर्बन सर्विस के चीफ वीरेंद्र भुट्टो को पंचायत प्रतिनिधियों ने बागबेडा कँलोनी रोड नंबर 4 में निर्माण हो रहे वाटर हारवेस्टिंग के कार्यों को घूम-घूम कर दिखाया । इस दौरान वीरेंद्र भुट्टो ने पूरे अपनी टीम के साथ वाटर हारवेस्टिंग का निरीक्षण के दौरान अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को यथा शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिए और वही निर्माण कार्य में त्रुटि को ठीक करने का भी निर्देश दिया । उन्होंने वाटर हारवेस्टिंग का कार्य 1 सप्ताह के अंदर समाप्त करने का निर्देश भी दिया।
विदित हो कि वाटर हारवेस्टिंग का निर्माण कार्य समाप्त होते हैं पानी का लेयर आ जाएगा और पानी का लेयर बढ़ने के साथ-साथ पानी के क्वालिटी में भी सुधार दिखने लगेगा।
निरीक्षण के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से जिला परिषद किशोर यादव, उप मुखिया सुनील गुप्ता ,धनंजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि राजू सिंह, नीरज सिंह, धर्मेंद्र चौहान ,पूर्व मुखिया राजकुमार गौड, जैविक एवं विविधता के सचिव राजीव तिवारी उर्फ नन्हे तिवारी, सूरज कुमार, मनीष कुमार, मुलायम यादव ,डीके मिश्रा सहित कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
Comments are closed.