जमशेदपुर।
उपायुक्त अमित कुमार ने आज अपने कक्ष में खरीफ टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षा बैठक की। कृषि विभाग की समीक्षा में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सूचना दी गई कि वर्षापात अच्छी होने के कारण धान 97.3 प्रतिशत, मक्का 93.3 प्रतिशत, दलहन 92 प्रतिशत एवं तेलहन 86 प्रतिशत तक लक्ष्य की प्राप्ति की गई है साथ ही सितम्बर माह में भी दलहन में कुल्थी, उड़द एवं तेलहन में सर्बुजा लगाया जाएगा। श्री कुमार ने केसीसी कार्ड की समीक्षा के क्रम में कुल कार्ड के संबंध में जानकारी ली कि कितने लोगों का कार्ड बना है, इस पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 9000 कार्ड बनाने के लिए बैंक को भेजा गया है जिस में से 2500 स्वीकृत किये गए हैं। श्री कुमार सोएल हेल्थ कार्ड के संबंध में निदेश दिया कि सोएल हेल्थ कार्ड की जाॅच करते हुए रिजल्ट को वेबसाईट पर अपलोड करें। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सूचना दी गई कि 17 सितम्बर को गरीब कल्याण मेला लगाकर 5000 सोयेल हेल्थ कार्ड वितरण किये जाएंगे साथ ही पम्प सेट भी बांटा जाएगा।
श्री कुमार ने मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी को निदेश दिया कि तालाब एवं आवास योजना का चयन जल्द करें तथा गव्य विकास को निदेश दिया कि मेधा मिल्क बूथ निर्माण हेतु जेएनएसी, एमएनएसी एवं जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में स्थल का चयन कर जल्द से जल्द सूची उपलब्ध करायी जाए।
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को अपने सभी किसान मित्र, गोकुल मित्र, उद्यान मित्र, मत्स्य मित्र से शौचालय बनाने एवं फोटो के साथ सूची उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री अमित कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.