जमशेदपुर।
जमशेदपुर।
मानगो स्थित वर्कस कालेज मे बाहरी लड़को ने आकर कॉलेज की छात्र की जमकर पिटाई कर दी । मार पीट की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची तब तक सभी लड़के फरार हो चुके थे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वर्कर्स कॉलेज की इंटर की छात्रा वसीम अकरम को बाहर के कुछ लड़कों ने आकर जमकर पिटाई कर दी। जबतक कॉलेज के अन्य छात्र इस बात को समझ पाते तब तक मारपीट करने वाले सारे बाहर के लड़के फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि बाहरी लड़कों ने आकर एक छात्र की पिटाई की है ।कालेज के छात्रो ने जिस बाईक पर सवार हो कर लड़के आए थे।उसका नबंर उपलब्ध कराया है।मामले की जॉच की जा रही है।जल्द ही आरोपी लड़को पकड़ लिया जाएगें।
Comments are closed.