जमशेदपुर।
गोविदपुर में वन विभाग और हाउसिंग की जमीन पर शौचालय निर्माण की मांग को लेकर पार्षद सुनीता साह ने पांच मुखियो का हस्ताक्षर युक्त आवेदन उपायुक्त को सौपा। ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से मांग की गई है कि गोविंदपुर की आबादी करीब एक लाख से भी ज्यादा है।करीब पच्चीस हजार से भी ज्यादा मकान है। लेकिन कई घरो मे आज भी शौचालय नही है। शौचालय नही होने के कारण कई बड़ी आबादी को आज भी मैदान पर निर्भर रहना पड़ता है। इन जगहो पर एक बार शौचालय बनाने का प्रयास भी किया गया।लेकिन वन विभाग और हाउसिंग की जमीन पर होने के कारण इन विभाग के द्वारा आपत्ती दर्ज करा दिया गया है। जिसके कारण इस क्षेत्र का एक बड़ा आबादी शौचालय बनाने से वंचित हो गया। उन्होने 10 दिसबंर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि घर में शौचालय नही रहने के कारण एक पांच साल की छोटी बच्ची बलात्कार की शिकार हो गई।
उन्होने उपायुक्त से मागं की है कि वे इस मामले को गंभीरता लेकर वन विभाग और हाउसिंग की आनापत्ति प्रमाण पत्र दिलवाए। ताकि इस क्षेत्र के लोगो को शौचालय बना कर दिया जा सके।
Comments are closed.